नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों का जंतर-मंतर पर दस दिन से चल रहा आमरण अनशन प्रदेश सरकार के साथ दिल्ली के लिए भी गले की फांस बन गया है। आठ वर्ष से अधिक समय से सेवाएं दे रहे अतिथि अध्यापकों ने आंदोलन और तेज कर दिया है। मंगलवार को सैकड़ों अतिथि अध्यापक पुलिस-प्रशासन को चकमा देकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंच गए। सुबह साढ़े दस बजे उन्होंने राहुल के आवास का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। 1पुलिस व प्रशासन ने देर शाम तक अतिथि अध्यापकों को धरने से उठाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार को दिल्ली पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, चूंकि प्रदेश के सभी पंद्रह हजार से अधिक गेस्ट टीचरों ने सामूहिक अवकाश लेकर राहुल के आवास पर डेरा डालने का निर्णय लिया है। उधर, आमरण अनशन पर बैठी दो महिला शिक्षिकाओं निष्ठा चौधरी व पुष्पा को अधिक हालत बिगड़ने पर सुबह दस बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उन्होंने अस्पताल में भी अनशन जारी रखा है। तीन अन्य शिक्षकों की हालत नाजुक बनी हुई है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.