गेस्ट टीचरों और सरकार के बीच टकराव बढ़ने के आसार
चंडीगढ़ : पक्का होने के लिए नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन कर रहे गेस्ट टीचरों और सरकार के बीच टकराव और बढ़ सकता है। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने अनशनकारी शिक्षकों का स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद किसी के सुध न लेने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। अनशन कर रहे दो शिक्षकों निष्ठा चौधरी व कुलदीप झरौली की हालत बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे काफी नाजुक हो गई थी। अन्य शिक्षकों का वजन भी तेजी से गिर रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर सभी का चेकअप किया। साढ़े तीन बजे शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को हजकां नेता पूर्व विधायक नरेश यादव व हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 के अध्यक्ष फूल कुमार समर्थन देने पहुंचे। गेस्ट टीचर आंदोलन के दौरान प्राण गवां चुकी राजरानी के पिता अध्यापक रणधीर सिंह कुंडू ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 फरवरी तक मांग पूरी नहीं हुई तो वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। उधर, अतिथि अध्यापकों को सर्व कर्मचारी संघ का समर्थन भी मिल गया है। बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने उनका हालचाल जाना। संघ के प्रांतीय प्रधान धर्मबीर फौगाट, महासचिव सुभाष लांबा, उपमहासचिव जीवन सिंह व प्रेस सचिव मा. वजीर सिंह ने कहा कि गेस्ट टीचर की मांग सरकार को मान लेनी चाहिए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.