कैथल : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ जिला कैथल की बैठक जिला प्रधान मा. सुभाष चंद व हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में जवाहर पार्क में संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि यदि 28 मई को सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया तो 1 जून को कैथल में राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले 9 वर्षों से सरकारी स्कूलों में लगे 15000 अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाए। संघ के राज्य संयोजक राजेंद्र शास्त्री व जिला प्रधान सुभाष चंद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गत 23 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे अतिथि अध्यापकों को जूस पिलाकर अनशन तूड़वाते हुए कहा था कि चंडीगढ़ बुलाकर अतिथि अध्यापकों की मांगों को मान लिया जाएगा, लेकिन इसके बाद 4 बार सीएम के साथ बैठकों का दौर हो चुका, लेकिन इस बार आचार संहिता के बाद अध्यापकों की मांगों को बुलाकर मान लिया जाएगा, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ किसी प्रकार का कोई संदेश नहीं आया है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.