करनाल : हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कर्ण पार्क में हुई। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा जारी टेस्ट के फरमान का जमकर विरोध किया गया। अध्यापकों ने कहा कि टेस्ट लेने का कोई औचित्य नहीं है। शीला देवी ने कहा कि 4 साल पहले जेबीटी अध्यापकों ने हरियाणा स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिया था, तभी उनकी सिलेक्शन की गई थी।
अब नए-नए टेस्ट के फरमान जारी कर सरकार अध्यापकों का मानसिक शोषण कर रही है। जयराज ने कहा कि अध्यापक योग्यता प्राप्त करके ही सिलेक्ट हुए हैं। सरकारी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नए-नए तुगलकी फरमान जारी कर रही है। संघ के जिला प्रधान जगदीश ने कहा कि जेबीटी टीचर किसी प्रकार का टेस्ट नहीं देंगे। स्कूलों में रहकर केवल अध्यापन कार्य किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.