हिसार : पीआरटी के परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर रविवार को पात्र अध्यापक संघ के सदस्यों ने मधुबन पार्क में जिला प्रधान पवन चमारखेड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक की। बैठक में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद व भिवानी जिले के पात्र अध्यापकों ने भाग लिया।
बैठक के बाद पात्र अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीपीओ सुरेश कुमार को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इससे पहले उपस्थित पात्र अध्यापकों को संबोधित करते हुए पवन चमारखेड़ा कहा कि प्रदेश में पिछले वर्षों से पीआरटी की भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं परंतु अभी तक शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा चयन सूची जारी नहीं की गई है। साक्षात्कार देने वाले सभी उम्मीदवार सरकार के इस रवैये के कारण निजी स्कूलों में शोषण का शिकार हो रहें हैं। शीघ्र परीक्षा परिणाम की आस में कुछ शिक्षक ने तो निजी स्कूलों को भी छोड़ दिया हैं। जिला प्रधान ने कहा कि सरकार कोर्ट केस का बहाना बनाकर भर्ती को अधर में न लटकाए। उन्होंने कहा कि यदि पांच जून तक पीआरटी की चयन सूची जारी नहीं की गई व टीजीटी तथा पीजीटी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.