.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 24 May 2014

टीएनए परीक्षा नहीं देने पर अड़े शिक्षक

हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच टीएनए (ट्रेनिंग नीड असेसमेंट) परीक्षा को लेकर शुक्रवार को वार्ता विफल रही। एसोसिएशन के राज्य प्रधान रमेश मलिक व महासचिव विकास शर्मा ने कहा कि टीएनए का विरोध जारी रहेगा कोई भी शिक्षक टीएनए नहीं देगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को शिक्षकों पर विश्वास करना चाहिए औरे उनके अपमान से बचना चाहिए।
शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षक, टीजीटी व पीजीटी के लिए ट्रेनिंग नीड असेसमेंट के लिए विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आकलन परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसमें 26 मई को प्राथमिक शिक्षा, 30 मई को टीजीटी की दो सत्र में परीक्षा ली जानी हैं। प्रदेश के शिक्षकों ने विभाग के इन आदेशों को लेकर भारी रोष है। इसके कारण वे सड़कों पर आ गए हैं। इस गतिरोध को तोडऩे के लिए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को विभाग के निर्देश पर निदेशक एससीआरटी ने वार्ता के लिए बुलाया था। व्यापक विचार विमर्श के बाद भी पदाधिकारी टीएनए परीक्षा के विरोध व बहिष्कार के स्टैंड पर कायम रहे। अधिकारियों ने यह समझाने का प्रयास किया कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।                                           dtrwd

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.