हिसार : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का संघर्ष रंग लाया। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को हिसार में 99 एलीमेंट्री मिडिल स्कूल हेड मास्टरों को डीडीओ कोड जारी कर दिया है। इसके चलते अब स्टाफ का वेतन व अन्य वित्तिय कार्यो का संचालन स्वतंत्र रूप से कर सकेंगे।
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के राज्य वित्त सचिव आर्य संजय और जिला प्रधान विरेंद्र बडाला ने बताया कि 30 अप्रैल 2014 को विभाग की ओर से 99 मिडिल स्कूलों के हैड मास्टरों को डीडीओ कोड जारी करने पर सहमति बनी थी। इसका पत्र भी प्रेषित कर दिया था लेकिन ट्रेजरी अधिकारियों की लापरवाही के कारण करीब एक माह तक मामला अधर में लटका रहा। हाल ही में एसोसिएशन पदाधिकारी उक्त मामले को लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मिले थे, तब जाकर हैड मास्टरों को उनका हक मिल पाया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.