टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) के विरोध में प्रदेश भर में चल रहा अध्यापकों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को गुड़गांव के खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापकों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन अध्यापकों ने इसके बावजूद रोल नंबर लेने से इंकार कर दिया। अब गुड़गांव के खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुड़गांव के शिवाजी नगर खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापकों को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्कूल मुखियाओं को समझाने का प्रयास किया गया कि अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लें लेकिन अध्यापकों ने रोल नंबर लेने से ही इनकार कर दिया। इस पर खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी ने अपने उच्चधिकारी को पत्र लिखकर सूचना दे दी है। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि खंड गुड़गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर में एपीएआर व अध्यापकों की परीक्षा से संबंधित सभी प्राथमिक विद्यालयों के मुखियाओं की बैठक ली गई। इसमें वार्षिक परफारमेंस एप्रेजल रिपोर्ट को विस्तृत रूप से समझाया गया। हालांकि सभी अध्यापकों ने इन बातों को ध्यान से सुना लेकिन इसके बावजूद अध्यापकों ने रोल नंबर लेने से इनकार कर दिया। djsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.