राजकीय स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) को बदलकर एपीएआर (वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट) कर दिया है। इस रिपोर्ट को ऑनलाइन भी कर दिया है। पहले इस रिपोर्ट को गोपनीय रखा जाता था। जिसको कोई भी अध्यापक नहीं देख सकता था। इस रिपोर्ट में शिक्षक अपना मूल्यांकन करेंगे। इसको शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अंक के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।
प्राचार्य रिपोर्ट लिखते हैं
राजकीय स्कूलों में वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट यानि एसीआर लिखी जाती थी। जो राजकीय प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों की रिपोर्ट स्कूल का मुख्य अध्यापक, राजकीय प्राथमिक स्कूल के मुख्य अध्यापकों की मिडल स्तर का मुख्य अध्यापक, राजकीय मिडल स्कूल, राजकीय हाई व राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों के मुख्या अध्यापकों की प्राचार्य रिपोर्ट लिखते हैं। इसी के साथ हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, कला अध्यापक, पीटीआई व डीईपी की रिपोर्ट मिडल स्तर के मुख्याध्यापक रिपोर्ट लिखते हैं। इस रिपोर्ट को कोई भी अध्यापक नहीं देख सकता है। अगर इस रिपोर्ट में अध्यापक के बारे में गलत रिपोर्ट लिखी जाती है। तो इस पर अध्यापकों के जीपीएफ, वेतन बढ़ौतरी, पदोन्नति व अन्य कार्य में परेशानी पैदा हो सकती है।
अब नहीं रहेगी गोपनीय
शिक्षा विभाग ने एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) को बदलकर एपीएआर (वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट) रिपोर्ट कर दिया है। जिसमें शिक्षकों का क्या प्रदर्शन रहा। उसके विषय का परिणाम व अन्य गतिविधियों में क्या भागीदारी रही। इस रिपोर्ट में देना होगा। इससे शिक्षकों का अपने आप मूल्यांकन हो जाएगा। dbsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.