पीजीटी से मिलने में कन्नी काट रहे अधिकारी
चंडीगढ़ : चार वर्षीय अनुभव के आधार पर चयनित पीजीटी ने नियुक्ति पाने के लिए बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। लगभग सौ पीजीटी विभाग की लचर कार्यप्रणाली से आजिज आकर यह कदम उठाने को विवश हुए हैं। पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे पीजीटी ने जल्द नियुक्ति पत्र न मिलने पर भूख हड़ताल शुरू करने का भी ऐलान कर दिया है। नियुक्तियों को लेकर स्थिति स्पष्ट करना तो दूर, पीजीटी के साथ मिलने से भी शिक्षा विभाग के उच्च्च अधिकारी कन्नी काट रहे हैं। बीते वर्ष दिसंबर में चयनित 625 पीजीटी को स्टेशन के साथ ही कर्मचारी कोड तक आवंटित हो चुके हैं, लेकिन नियुक्ति पत्र को अटका दिया गया है। धरने पर बैठे पीजीटी में से कुछ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन व अतिरिक्त निदेशक एमके आहुजा से मुलाकात करेगा। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने पीजीटी को मिलने का समय नहीं दिया है। बावजूद इसके वे नियुक्ति प्रक्रिया की सही स्थिति जानने के लिए उच्च्च अधिकारियों से किसी न किसी तरह मिलने का प्रयास करेंगे। धरने पर बैठे पीजीटी लखविंदर सिंह, सुखदेव मलिक, रघुवीर सिंह, परगट सिंह, परमजीत कौर, शशि व गुरकीरत कौर ने बताया कि चयन के बाद से अब तक तीन बार शैक्षणिक अनुभव के दस्तावेजों की जांच कराई जा चुकी है। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व वित्तायुक्त से वे नियुक्ति देने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पंजाबी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल सहित कुल 13 विषय के टीजीटी को आखिरकार निदेशालय के बाहर डेरा डालना पड़ा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने जल्द उचित कदम नहीं उठाए तो वे भूख हड़ताल और फिर आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.