चंडीगढ़ : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने टीचरों के टीएनए टेस्ट की विफलता का ठीकरा शिक्षा विभाग की अड़ियल नीति पर फोड़ा है। संघ से बैठक के दौरान शिक्षा निदेशालय के अधिकारी किसी भी प्रकार की सहमति और समझौते के पक्ष में नहीं दिख रहे थे। अब जबकि पूरे राज्य में इस परीक्षा का पूर्ण बहिष्कार कर दिया गया तो अधिकारियों को कोई जवाब नहीं मिल रहा है। अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं।
संघ के प्रधान प्रदीप सरीन और चेयरमैन कुलभूषण शर्मा ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान प्रदेश की शिक्षा मंत्री ने भी इस टेस्ट के बारे में जानकारी न होने की बात स्वीकारी थी। संघ के राज्य महासचिव संजीव मंडोला ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अपील की है कि वे इस टेस्ट के पीछे घपले और षड्यंत्र की जांच करवाएं और समय रहते टीजीटी व पीजीटी के टेस्ट को रद्द करने का फैसला लें। उन्होंने कहा कि यह टेस्ट राज्यकोष के पैसे की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है। इस पैसे का शिक्षा कल्याणकारी कार्यों में उपयोग किया जाए। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.