सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चे अब साइंस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आनलाइन फार्म भी भर सकते हैं। इससे पहले हेडमास्टर ही स्कूल के बच्चों का हाथ से फार्म भरते रहे हैं। ऐसे मेंं गलतियां होने का डर भी बना रहता था। कुछ बच्चे प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय साइंस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से वंचित रहते रहे हैं।स्कूलों में साइंस प्रतियोगिता के लिए हर कक्षा में से साईंस विषय के एक ऐसे छात्र का चयन किया जाएगा। जिसकी साईंस में रूचि अन्य बच्चों से अधिक है। प्रत्येक स्कूल में कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के छह बच्चों का चयन किया गया जाएगा। ऐसी व्यवस्था एसईआरटी गुडग़ांव की तरफ से पहली बार की गई हैं। प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पांच हजार रुपए की नकद राशि भी दी जाएगी। पहले साइंस में अव्वल रहे बच्चों के फार्म हाथ से ही भरे जाते थे। लेकिन इनमें ढेरों गलतियां होती थी। इसके अलावा समय पर फार्म न पहुंचने के कारण ज्यादातर बच्चे साईंस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से वंचित रह जाते थे। इस बार हर ब्लाक लेवल पर कंप्यूटर आप्रेटर को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ताकि हेडमास्टर अपने स्कूल में साईस में अव्वल रहे छात्रों के फार्म कंप्यूटर आप्रेटर की मदद से आन लाईन भर सकें। dbktl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.