सोनीपत : शिक्षा विभाग भी गजब है। यहां शिक्षा मंत्री की घोषणा का अधिकारियों पर मानो कोई असर ही नहीं है। जेबीटी शिक्षकों की 26 मई को ली गई परीक्षा में विभाग की बड़ी फजीहत हुई थी, क्योंकि पूरे सोनीपत जिले में सिर्फ एक ही शिक्षक ने यह परीक्षा दी थी। जिसे देखते हुए शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया था कि 30 मई को कोई परीक्षा संचालित नहीं की जाएगी, लेकिन गुरुवार को शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों से शिक्षकों को बुलाकर न केवल रोल नंबर बांटे बल्कि यह भी कहा कि वे परीक्षा देने भी जरूर आएं। जब अधिकारियों को बताया गया कि शिक्षा मंत्री ने तो परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी तो जवाब आया कि स्थानीय स्तर पर ऐसा अभी तक कोई आदेश ही नहीं आया है। शुक्रवार को पीजीटी वर्ग की परीक्षा में भाग लेने के लिए करीब 13सौ शिक्षकों को रोल नंबर आवंटित किए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.