कुरुक्षेत्र : केसू की परीक्षा शाखा ने शनिवार को आठ कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि बीएएमसी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 503 में से 151, पांचवे सेमेस्टर में 359 में से 205, एमएससी बायोटेक प्रथम सेमेस्टर में 65 में से 40 और एमएससी ज्योग्राफी तीसरे सेमेस्टर 298 में से 162 विद्यार्थी पास हुए। वहीं एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पहले सेमेस्टर में 113 में से 58, बीएड परीक्षा में 3684 में से 2661, बीएड पार्ट एक में 149 में से 82 वहीं बीएड पार्ट दो में 30 में से 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सभी कक्षाओं के परिणाम केयू की वेबसाइट रिजल्ट डॉट के यूके डॉट एसी डॉट इन पर देखे जा सकते हैं। db
Sunday, 25 May 2014
8 कक्षाओं के परिणाम घोषित
कुरुक्षेत्र : केसू की परीक्षा शाखा ने शनिवार को आठ कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि बीएएमसी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 503 में से 151, पांचवे सेमेस्टर में 359 में से 205, एमएससी बायोटेक प्रथम सेमेस्टर में 65 में से 40 और एमएससी ज्योग्राफी तीसरे सेमेस्टर 298 में से 162 विद्यार्थी पास हुए। वहीं एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पहले सेमेस्टर में 113 में से 58, बीएड परीक्षा में 3684 में से 2661, बीएड पार्ट एक में 149 में से 82 वहीं बीएड पार्ट दो में 30 में से 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सभी कक्षाओं के परिणाम केयू की वेबसाइट रिजल्ट डॉट के यूके डॉट एसी डॉट इन पर देखे जा सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.