.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 23 May 2014

आचार संहिता हटी, सरकार की रिजल्ट प्रक्रिया शुरू, अब लगेगी की झड़ी

** सरकार ने जारी की नौकरियों की पहली रिजल्ट सूची, कई पदों की सूचियां अभी भी हैं लाइन में
खरखौदा : गुरुवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 460 विभिन्न पदों के अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिनमें करीब 438 पद खेल कोचों के हैं। जबकि अन्य पद तकनीकी विभाग के हैं। 
प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब 25 हजार आवेदक सरकारी सेवाओं में नौकरी पर रखे जाने हैं। इनके साक्षात्कार महीनों पहले हो चुके हैं। करीब तीन लाख युवा रिजल्ट के इंतजार में हैं। जिन्होंने साक्षात्कार दिया हुआ है। जिनकी नजरे भर्ती परिणाम पर टिकी हुई हैं। प्रदेश सरकार के पास भी भर्ती का रिजल्ट घोषित कर उन्हें ज्वाइनिंग कराने का एक सीमित समय बचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट सूचियों पर बोर्ड एवं विभागों का अंतिम मंथन चल रहा है व कई सूचियां तैयार की जा चुकी हैं। 
देरी हुई तो आचार संहिता में फंस सकती है ज्वाइनिंग : 
प्रदेश में साक्षात्कार देने वाले लगभग हर युवा एवं राजनीति विशेषज्ञों को आशा है कि अगर माननीय न्यायालय का कोई अवरोध नहीं हुआ तो अक्टूबर में होने वाले चुनाव से पहले सभी विभागों के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे, उन्हें नियुक्ति भी दी जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ और रिजल्ट व ज्वाइनिंग में देरी हुई तो प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में हजारों युवाओं की नियुक्ति रूक सकती है। 
इनका रिजल्ट भी होगा घोषित 
सूत्रों के मुताबिक अभी जल्द ही पीजीटी अध्यापकों, जेबीटी अध्यापक, फॉरेस्ट गार्ड, रेवेन्यू पटवारी, उप निरीक्षण जनरल लाइन, जिलेदार सहित विभिन्न तकनीकी पदों का रिजल्ट घोषित कर उन्हें नियुक्ति दी जानी है। मई व जून महीने में रिजल्टों की झड़ी लगेगी, योजना है कि जून तक रिजल्ट घोषित कर उन्हें जुलाई व अगस्त तक नियुक्ति दी जा सके, ताकि आचार संहिता से पहले उनकी सरकार में सेवाएं शुरू हो जाएं। 
जल्दी भर्ती करने के तरीके तलाश रही है प्रदेश सरकार 
प्रदेश में हजारों रिक्त पद ऐसे हैं, जिनके आवेदन प्रक्रिया तो हो चुकी है, लेकिन साक्षात्कार प्रक्रिया नहीं हुई है। सरकार चाहती है कि इन पदों को भी आचार संहिता से पहले भरा जा सके ताकि गोहाना रैली में 65 हजार युवाओं को नौकरी देने का वायदा पूरा हो सके। इसलिए विभाग ऐसा विकल्प तलाश रहे हैं, जिससे भर्ती प्रक्रिया सुपर फास्ट तरीके से हो। बात चाहे पुलिस भर्ती बोर्ड की हो या फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हो। सभी विभाग भर्ती जल्दी करने के लिए न्यायिक नियम तलाशने में जुटे हैं।                                                              dbgohana 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.