** रोहतक में राज्यस्तरीय सम्मेलन आज, आंदोलन का ऐलान संभव
चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारी सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार दिख रहे हैं। कर्मचारी सालों से लंबित अहम मांगों को मनवाने के लिए निर्णायक आंदोलन की तैयारी में हैं। रविवार को सर्व कर्मचारी संघ ने सभी कर्मचारी संगठनों का रोहतक में राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाया है। इसमें आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। पहले ही तरह ही इस बार भी कर्मचारियों का आंदोलन प्रदेशव्यापी होगा व दो से तीन दिन तक चलेगा।
सरकार ने अगर उचित कदम न उठाए तो आने वाले दिनों में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि सभी कर्मचारी संगठनों ने अपने-अपने सदस्यों को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कह दिया है। कर्मचारी सरकारी विभागों, बोर्ड व निगमों में आउटसोर्सिग, निजीकरण व ठेका प्रथा की नीतियों से तंग आ चुके हैं। ईपीएफ व ईएसआइ घोटाले का पर्दाफाश होने के बावजूद कोई कार्रवाई न होना भी कर्मचारियों के आक्रोश का बड़ा कारण है। सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान धर्मबीर फौगाट, महासचिव सुभाष लांबा व उपप्रधान सबिता ने बताया कि कर्मचारी सरकार की ढुलमुल नीतियों से आजिज आकर एक बार फिर बड़े आंदोलन का मन बना चुके हैं। आश्वासन देकर कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.