.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 30 May 2014

रिजल्ट का इंतजार कर रहे बेरोजगार भी लड़ाई लडऩे को तैयार

** इंटरव्यू होने के बाद भी सूची नहीं हुई जारी 
कैथल : दो-दो साल से अटकी भर्तियों की लिस्ट आउट न होने के कारण बेरोजगार आंदोलन के मूड में हैं। उनका मानना है कि प्रदेश सरकार जानबूझकर भर्तियों को अटका रही है। प्रदेश में हजारों युवा भर्तियों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 
शिक्षक भर्ती बोर्ड पीजीटी संस्कृत, जेबीटी, फिजिकल एजुकेशन व बॉयोलॉजी के लिए 2012 में आवेदन मांगे थे। वर्ष 2013 में सभी आवेदकों का इंटरव्यू भी हो चुका है। सतीश भारद्वाज, संजय कुमार रोहतक, राजेंद्र झज्जर ने बताया कि संस्कृत के रिजल्ट पर कोई स्टे नहीं है। बावजूद इसके दो साल से यह भर्ती अटकी पड़ी है। जबकि इसी भर्ती के साथ हिंदी, अंग्रेजी, साइंस व मैथ के प्राध्यापक कई माह से ज्वाइन भी कर चुके हैं।
30 मई तक करेंगे इंतजार, जून में आंदोलन 
उन्होंने कहा कि 30 मई तक लिस्ट नहीं आई तो जून माह में आंदोलन करेंगे। पात्र अध्यापक संघ के प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने कहा कि वे कुछ दिनों तक इंतजार करेंगे। तीन दिन पहले रोहतक के विधायक से भी मिले थे, लेकिन कोई भी सकारात्मक जबाव नहीं मिला। एक बार सीएम भूपेंद्र हुड्डा या शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन से मिलेंगे। सही जबाव नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे। पटवारी का रिजल्ट भी काफी समय से अटका हुआ है। हजारों युवा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इनका रुका है रिजल्ट 
पीजीटी संस्कृत 1465 
फिजिकल एजुकेशन 450 
बायोलॉजी 687 
जेबीटी 9870                                     db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.