गोहाना : हरियाणा राजकीय कालेज टीचर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता पवन लठवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार मांग करने के बाद भी राजकीय कालेजों के प्राध्यापकों की सेवानिवृत्त की आयु सीमा बढ़ाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही। एसोसिएशन ने सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल करने की मांग की थी। परंतु अब तक सरकार ने इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया है। यदि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो एसोसिएशन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लठवाल शुक्रवार को राजकीय कॉलेज, गोहाना में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 65 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति हो रही है। जबकि हरियाणा में सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल है। हरियाणा सरकार को भी इस बारे में सोचना चाहिए।
Saturday, 31 May 2014
सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करने की मांग
गोहाना : हरियाणा राजकीय कालेज टीचर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता पवन लठवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार मांग करने के बाद भी राजकीय कालेजों के प्राध्यापकों की सेवानिवृत्त की आयु सीमा बढ़ाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही। एसोसिएशन ने सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल करने की मांग की थी। परंतु अब तक सरकार ने इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया है। यदि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो एसोसिएशन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लठवाल शुक्रवार को राजकीय कॉलेज, गोहाना में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 65 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति हो रही है। जबकि हरियाणा में सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल है। हरियाणा सरकार को भी इस बारे में सोचना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.