यमुनानगर : राजकीय अध्यापक संघ की जींद इकाई के जिला प्रधान उमेश प्रताप वत्स के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग के षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए कहा कि अध्यापकों का ‘टीचर नीड असेसमेंट के नाम पर ली जा रही परीक्षा के माध्यम से तथा सरकार के सहयोग से शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी अध्यापकों का समाज में मान-सम्मान समाप्त करने पर तुले हुए हैं।
बृहस्पतिवार को दिन प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य सुभाष भारद्वाज, सतप्रकाश सैनी और रजनीश शर्मा राज्य प्रधान जवाहर गोयल के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन से परीक्षा एवं एसीपी मामले जिला स्तर पर देने के लिए मिले, लेकिन राजन ने दोनों ही मामलों पर कदम पीछे लेने से स्पष्ट इंकार कर दिया। जिस पर संघ ने पूरे हरियाणा में सभी शिक्षक संगठनों को एक साथ आकर परीक्षा का साझा-विरोध करने की नीति पर काम शुरू कर दिया गया है। अध्यापकों से जुड़ी सभी यूनियनों के नेताओं ने बैठक में यह निर्णय लिया कि शिक्षा विभाग के इस तुगलकी फरमान का विरोध करने के लिए परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.