शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी का रिकॉर्ड मांगना शुरू कर दिया है। स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों से गेस्ट फैकल्टी की विस्तृत रिपोर्ट 23 मई तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि जिले में गेस्ट फैकल्टी की अपडेट की गई जानकारी और संख्या की जानकारी विभाग को भेजी जाए। इसके लिए एक निर्धारित परफोर्मा भी विभाग की ओर से भेजा गया है। पत्र में निर्देश जारी किए गए हैं कि इसकी विस्तृत जानकारी 23 मई से पहले विभाग को भेज दी जाए। इस परफोर्मा में गेस्ट फैकल्टी का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, कब से ड्यूटी पर लगे हैं, कैटेगरी, शैक्षणिक योग्यता, ड्यूटी कहां है आदि जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा यदि किसी गेस्ट टीचर का एचटेट पास हो चुका है तो उसकी जानकारी भी देनी होगी।
शिक्षा अधिकारी ने भी जारी किया पत्र
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन की ओर से पत्र आने के तुरंत बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से भी बुधवार को ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। निर्देश जारी किया है कि सभी अतिथि अध्यापकों की कैटेगिरीवाइज अलग-अलग डाक्यूमेंट तथा हस्ताक्षर की हुई कापी एवं साफ्ट कापी 22 मई तक उपलब्ध कराई जा सके। विभाग ने 23 मई तक जानकारी मांगी लेकिन इसे जिला स्तर पर 22 मई तक ही एकत्र करने का प्लान गया है।
"विभाग से निर्देश मिलने के बाद हमने भी पत्र जारी कर दिया है। गेस्ट टीचर की सभी जानकारी एकत्र कर आगे भेजने के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है।"--सुरेश कुमार, डीईईओ djsrs
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.