
बरवाला : जिले के कंप्यूटर टीचर्स ने गुरुवार को विधायक रामनिवास घोड़ेला का राजधानी कॉलोनी आवास पर मांग पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष संदीप कुंडू के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के 2622 सरकारी स्कूलों में वे पिछले नौ माह से अनुबंध आधार पर नियुक्त हैं। अनुबंधित कंपनियां लगातार उनका शोषण कर रही हैं। उन्हें अब तक मात्र एक माह का ही वेतन उपलब्ध करवाया गया है। कंप्यूटर टीचर्स ने कहा कि उनसे सिक्योरिटी के नाम पर अवैध वसूली भी की गई है। वे समस्याओं के समाधान के लिए विधायकों, अधिकारियों व शिक्षा मंत्री से भी कई बार मिल चुके हैं। विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कंप्यूटर शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि वे उनकी समस्याओं के हल के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.