चंडीगढ़ : हरियाणा के स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों का प्रशिक्षण आवश्यकता अवलोकन (टीएनए) किया जा रहा है। एससीईआरटी गुड़गांव और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा प्रदेश के प्राइमरी तथा टीजीटी शिक्षकों को इस आधुनिक युग में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए टिप्स बताए जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर दो सत्रों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और 11:30 से 01:30 तक चलेगा। एसएस शिक्षक के लिए एक घंटा अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राइमरी टीचर (पीआरटी) के लिए सर्वे तिथि 26 मई तथा टीजीटी तक के लिए सर्वे तिथि 30 मई 2014 रहेगी। उन्होंने बताया कि अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी, रोचक एवं स्वीकार्य बनाने के लिए अध्यापकों के बहुमूल्यों सुझावों एवं आवश्यकताओं को जानना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। एससीईआरटी द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सहयोग से होने वाला यह सर्वेक्षण विभिन्न स्तर के अध्यापकों के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप विषय-क्षेत्र और उपविषयों का चुनाव करने में सहयोगी सिद्ध होगा। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.