** सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक नहीं आया रिजल्ट
** हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों को लगा झटका
फरीदाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में नॉन मेडिकल की पढ़ाई करने वाले लाखों विद्यार्थियों को तगड़ा झटका लगा है। बोर्ड के जिन विद्यार्थियों ने इस बार इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) दिया था, वह सभी परिणाम जारी होने से पहले ही डिसक्वालीफाई हो गए हैं।
यह झटका विद्यार्थियों की गलती से नहीं, बल्कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन की मनमानी की वजह से लगा है। हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं किया है। हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों की ओर से 05 जून को सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही जा रही है, लेकिन अब इस परिणाम के घोषित होने से उन विद्यार्थियाें का किसी भी प्रकार से भला नहीं होने वाला है, जिन्होंने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है।
जेईई की परीक्षा करवा रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 मई को सर्कुलर जारी कर देश भर के सभी शिक्षा बोर्डों को स्पष्ट कर दिया था कि जो डाटा विद्यार्थियों ने उपलब्ध कराया है और जो बोर्ड की ओर से उन्हें सौंपा गया है, वह एक जैसा नहीं है, जिसके बाद सीबीएसई ने सभी बोर्डों से 31 मई तक अपना-अपना डाटा साइट पर अपडेट करने (परीक्षा परिणाम जारी करने) का आग्रह किया।
साथ ही यह भी कहा था कि ऐसा न करने पर उस बोर्ड से जुड़े जेईई विद्यार्थियों को डिसक्वालीफाई मान लिया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई कोई नोटिस नहीं जारी करेगा, लेकिन हरियाणा बोर्ड ने इस सर्कुलर को गंभीरता से नहीं लिया। इस नियम का पालन न करने वालों में हरियाणा बोर्ड अकेला है।
नुकसान नहीं होने देंगे
"समय पर परिणाम घोषित नहीं हो सका है, लेकिन इस मामले पर हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए सीबीएसई से बात करनी पड़े या फिर कोर्ट की शरण ही क्याें न लेनी पड़े।"-मोहिंदर पाल, संयुक्त सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
"बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कोई नई बात नहीं है। यही कारण है कि लगातार सीबीएसई स्कूलाें का प्रदेश में वजूद बढ़ रहा है।"--सुशील कण्वा, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष, हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन
"तकनीकी शिक्षा देने वाले कॉलेजों में जबरदस्त मायूसी है। यहां के कॉलेजों में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी ही शिक्षा नहीं ग्रहण कर सकेंगे, यह तो बहुत ही चिंताजनक बात है। इस पर मंथन की जरूरत है। बोर्ड की वजह से अभी तक जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी नहीं हो सका है।"--मनोज कुमार, डीन एडमिशन, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.