मौजूदा छात्र संख्या के आधार पर होगी रेशनेलाइजेशन
** मौलिक शिक्षा निदेशक से मिला शिक्षक प्रतिनिधिमंडल
मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से सितंबर 2013 की छात्र संख्या के आधार पर की जा रही रेशनेलाइजेशन को अब मौजूदा छात्र संख्या के आधार पर किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठकरान की अध्यक्षता में मौलिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। जिसपर मौलिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी जिलों से वर्तमान छात्र संख्या के आंकड़े मंगवाकर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक नेता सुनील बास ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मौलिक शिक्षा निदेशक के समक्ष मुख्य शिक्षक पदोन्नति और प्राथमिक शिक्षकों के कनफर्मेशन सहित विभिन्न मुद्दों को भी प्राथमिकता के आधार पर उठाया। जिस पर अधिकारी ने शिक्षकों को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही गत 17 जुलाई को शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई अन्य मांगों को पूरा करने की वास्तविक स्थिति को लेकर उक्त अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को दोबारा 20 अगस्त को बुलाया है। जिसमें शिक्षकों की लंबित मांगे भी शामिल है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.