चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले पक्का होने की आस लगाए बैठे गेस्ट टीचरों के तेवर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से वार्ता टूटने के बाद तल्ख हो गए हैं। राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के बैनर तले बीते दो महीने से शिक्षा सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचर्स ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को गेस्ट टीचर्स हरियाणा सचिवालय का घेराव करने के लिए पंचकूला से चंडीगढ़ की ओर कूच करेंगे। इसके लिए उन्होंने सर्व कर्मचारी संघ और राजकीय विद्यालय अध्यापक संघ से भी सहयोग मांगा है। गेस्ट टीचर तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत पक्का करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने रविवार को भी सचिवालय की ओर कूच करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउसिंग बोर्ड चौक पर ही रोक दिया। शाम लगभग छह बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से चंडीगढ़ निवास पर गेस्ट टीचर्स की मुलाकात कराई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि वह उन्हें पक्का नहीं कर सकते हैं। इससे गेस्ट टीचरों ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया। राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के राज्य प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनका पक्ष सुने बिना ही अपना फैसला सुना दिया। उनके साथ चलते-चलते ही बात की गई, गेस्ट टीचर्स की नियुक्तियां स्वीकृत पदों के विरुद्ध हुई हैं और 2009 में उन्हें स्वीकृत पदों पर ही अनुबंध में लिया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.