हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला ) ने शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से हसला के साथ बार बार की जा रही वादाखिलाफी पर रोष प्रकट किया है। हसला जिला प्रधान भगवानदत ने चेतावनी दी है कि सरकार को इस वादाखिलाफी का गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार एवं विभाग हसला की मांगों को उचित ठहरा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें पूरा करके बार बार विश्वासघात किया जा रहा है। गुड़गांव में 30 जुलाई को हुई बैठक में भी शिक्षा आयुक्त सुरीना राजन ने माना था कि गलत नीतियों के कारण कनिष्ठ कर्मचारी अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के बॉस बन गए हैं। इस बैठक में राजन ने हसला की मांगों को मानने की सहमति जताई थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मांगें मानना तो दूर वैज्ञानिकरण के नाम पर प्राध्यापकों को सरप्लस करके दूरदराज के जिलों में भेजकर प्रताड़ित किया जा रहा है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.