भिवानी : बुधवार को हसला का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा बोर्ड के सचिव से मिला। हसला राज्य प्रधान दयानंद दलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने बोर्ड सचिव के समक्ष कई मांगें रखी। इनमें 1993 से दिए जा रहे टीए/डीए के 40 रुपये सरकारी स्तर पर देने, स्पॉट मार्किंग का मूल्यांकन पारिश्रमिक प्रति कॉपी 9 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये करने, परीक्षा ड्यूटी पर 300 रुपये देने उड़नदस्ता ड्यूटी पर 400 रुपये देने की मांग की गई है। इसके अलावा प्रश्न पत्र सेंटर में पहुंचाने, साइंस प्रेक्टिकल अन्य प्रेक्टिकल दर भी बढ़ाने की मांग की गई है। स्कूल प्रवक्ताओं ने परीक्षा ड्यूटी के दौरान एनडरोयड फोन भी उपलब्ध कराने की मांग की है। बोर्ड सचिव ने हसला की इन मांगों पर जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सेमेस्टर सिस्टम को भी खत्म कराने के संबंध में बोर्ड सचिव ने सरकार से इस बारे में बातचीत का आश्वासन दिया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.