पंचकूला : सीएम साहब,हमारी रोजी मत छीनिए, हमें हमारा हक दे दें। आपसे निवेदन है कि प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा की बेहतरी के लिए सभी टीचरों को उनका हक दें। यह गुहार सेक्टर-5 के हैफेड के पीछे बने धरना स्थल पर पिछले कई हफ्तों से बैठे कंप्यूटर टीचरों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से लगाई। दरअसल उन्होंने बुधवार को सीएम विंडो पर रोजगार बचाने को लेकर शिकायत दी और सीएम से उन्हें उनका हक दिए जाने की मांग की। कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में तकनीकी शिक्षा के लिए 2852 कंप्यूटर टीचर हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.