करनाल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आज सरकार व विभाग के द्वारा प्राथमिक शिक्षकों, शिक्षा, स्कूलों की अनदेखी के विरोध में 20 मई को चेतावनी प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया। संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, बैठक के अध्यक्ष शेषपाल सिंह ने विभाग पर प्राथमिक शिक्षा को खत्म करने का आरोप लगाते हुए एक जन आंदोलन की शुरुआत की घोषणा की।
प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा करने पर उतारू है सरकार
राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि एक तरफ तो सरकार हरियाणा को शिक्षा का हब बनाना चाहती है, वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा करने पर उतारू है। पिछले 4 वर्ष से हजारों की संख्या में स्कूलों में मुख्य शिक्षक नहीं है। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिए जा रहे हैं, जिससे स्कूलों में दाखिले पर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में लगे प्राथमिक शिक्षक कोर्ट के आदेशों के बाद भी पदोन्नति व अन्य विभागीय लाभों से वंचित हैं। इसी को लेकर संगठन ने 20 मई को करनाल में एक चेतावनी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। अगर इसके बाद भी सरकार व विभाग ने प्राथमिक शिक्षा, शिक्षकों की सुध नहीं ली तो जुलाई मास में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.