चंडीगढ़ : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 से संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय प्रधान प्रदीप सरीन, चेयरमैन कुलभूषण शर्मा ने अध्यापक नेताओं के शिष्टमंडल के साथ वीरवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता से मिलकर उन्हें अध्यापकों का 25 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस पर प्रधान सचिव ने संघ के नेताओं को मांगपत्र पर चर्चा के बाद उन्हें बातचीत के लिए जल्द बुलाने का आश्वासन दिया।
अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता रविंदर राणा ने बताया कि मांगपत्र में शिक्षा में सुधार से संबंधित सुझाव और अध्यापकों के हितों से संबंधित मांगों को शामिल किया गया है। जिनमें से अध्यापक व प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को पदोन्नति के जरिए भरना, जिला व खंड शिक्षा कार्यालयों में अधिकारियों के पदों को पदोन्नति के जरिये भरना, मौलिक मुख्याध्यापकों, हाई मुख्याध्यापकों और प्रधानाचार्य विहीन विद्यालयों में मुखिया की नियुक्ति, मास्टर से पीजीटी पद पर पदोन्नति के लिए विषय की शर्त को हटाने, किसी भी पदोन्नति पर एक वेतन वृद्धि का लाभ देने और कंप्यूटर अध्यापकों के पदों को भरने की मांग की गई हैं। शिष्टमंडल अब यह मांगपत्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा को भी देगा। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.