** सचिवालय में होगी बैठक, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हो सकते शामिल
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सेवारत रहे कंप्यूटर शिक्षकों का भविष्य शुक्रवार को तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति तय करेगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बैठक में विशेष तौर पर शामिल हो सकते हैं। बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में होगी।
मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता इसमें उपस्थित रहेंगे। कंप्यूटर शिक्षकों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भी बैठक में शामिल किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों को ठेके पर तैनात करने वाली निजी कंपनियों की सेवाएं शिक्षा विभाग फर्जीवाड़ा साबित होने पर पहले ही बर्खास्त कर चुका है। बीते तीन महीने से शिक्षक शिक्षा निदेशालय के बाहर शिक्षा विभाग में समायोजन को लेकर आंदोलनरत हैं। बीते सत्र में भी दो महीने कंप्यूटर शिक्षा स्कूलों में इसी कारण ठप रही। अब शिक्षक शिक्षा विभाग में खाली पड़े स्वीकृत 3335 पदों पर नियुक्ति के लिए दबाव बनाए हुए हैं। सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों अनिल विज और कविता जैन एवं विधायक महिपाल ढांडा का समर्थन शिक्षकों को हासिल है। विज ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि वे उनकी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.