** स्टूडेंट्स को अक्टूबर तक का समय दिया गया
अम्बाला : सीबीएसई ने इंटीग्रेटेड क्लासेस नौवीं-दसवीं और ग्यारहवीं-बारहवीं के लिए नया रूल नोटिफिकेशन के जरिए स्कूलों को भेजा है। बोर्ड ने कहा है कि नौवीं वाले विषय ही दसवीं में पढ़ाए जाएंगे और ग्यारहवीं वाले विषय बारहवीं में पढ़ाए जाएंगे। स्टूडेंट्स दसवीं या फिर बारहवीं में जाकर विषय नहीं बदल पाएंगे। जबकि पहले बोर्ड ने यह सुविधा दे रखी थी। यह बदलाव खास कर वैकल्पिक विषयों के लिए था। नौवीं क्लास में कई बार स्टूडेंट्स वैकल्पिक विषय पेंटिंग रख लेते थे और दसवीं में फिजिकल एजुकेशन। ऐसे ही ग्यारहवीं में कई बार बच्चे कॉमर्स में पांचवां विषय मैथ्स रख लेते थे। लेकिन बारहवीं में जाकर उसे फिजिकल एजुकेशन या अन्य आसान विषय से बदल लेते थे। अब स्टूडेंट्स ऐसा नहीं कर पाएंगे। केंद्रीय विद्यालय-2 की प्रिसिंपल सीमा महेंद्रू ने बताया कि यदि 11वीं कक्षा का छात्र अपना सब्जेक्ट बदलना चाहता है तो वह पहले सेमेस्टर से पहले अपना सब्जेक्ट बदल सकता है। इसके लिए छात्र को अक्टूबर तक का समय दिया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.