चंडीगढ़ : नियमित करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे अतिथि अध्यापकों ने अपना आंदोलन फिलहाल 4 जून तक के लिए टाल दिया है। अब रविवार को महेंद्रगढ़ में होने वाली उनकी रैली नहीं होगी।
शनिवार को यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनके निवास पर हुई मीटिंग के बाद अतिथि अध्यापकों ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में तय हुआ कि सरकार कानूनी राय लेकर रास्ता निकालेगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार और मंगलवार को भी गेस्ट टीचरों की मीटिंग बुलाई है। मंगलवार को शिक्षा सदन में निदेशक के साथ कानूनी पहलुओं व नीति की समीक्षात्मक मीटिंग होगी। 14 जून को होने वाली बैठक में अतिथि अध्यापक और सरकार के बीच कानूनविद् भी शामिल रहेंगे। इसमें सीनियर वकील व रिटायर्ड जज भी हो सकते हैं। बताते हैं कि बैठक के दौरान भर्ती में छूट के प्रस्ताव को गेस्ट टीचरों ने सिरे से नकार दिया। सरकार ने आर्थिक अनुदान देने के लिए मृतक गेस्ट टीचरों की सूची मांगी है। यह भी सहमति बनी कि करनाल में आंदोलन के दौरान गेस्ट टीचरों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे।
उधर, अतिथि अध्यापकों ने अगली रणनीति बनाने के लिए 4 जून को जींद में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। सीएम निवास पर हुई मीटिंग में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सीएम के ओएसडी जवाहर यादव, कंप्यूटर टीचर्स राजिंदर शास्त्री, पारस, कुलदीप, शशिभूषण सामिल रहे। इससे पहले रामबिलास के साथ मीटिंग में 42 टीचर शामिल रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.