हिसार : कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की सोमवार से होने वाली मासिक मूल्यांकन परीक्षा कटघरे में आ गई है। विभाग की ओर से शनिवार को पेपर स्कूल मुखियाओं के ई-मेल पर डाले गए और कुछ देर बाद ही ये लीक हो गए।
सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों की योग्यता पर सवाल खड़े न हों, इसको लेकर पहले ही स्कूलों में खास तैयारी चल रही है। कुछ स्कूलों में तो पेपर लीक कर बच्चों को भी सवाल रटाने की सूचना है।
आठवीं का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक ः
पेपर एससीईआरटी की ओर से तैयार किए गए हैं। पेपर लीक न हों, इसको लेकर व्यवस्था की गई थी कि परीक्षा वाले दिन ही पेपर स्कूल मुखिया को ई-मेल आइडी से भेजे जाएं। इनके प्रिंट निकालकर बच्चों को दिए जाएं। शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को ही वार्षिक मूल्यंाकन से संबंधित पेपर स्कूल मुखियाओं को मेल पर भेज दिए गए। कुछ ही देर बाद ये पेपर लीक होकर बच्चों व शिक्षकों के हाथों तक पहुंच गए। कक्षा आठवीं का अंग्रेजी विषय का लीक हुआ पेपर मिला है। पेपर पर मंथली एसेसमेंट -मई 2015 साफ लिखा है। पेपर 20 अंक का है और इसमें 10 प्रशभन हैं। इसे हल करने का टाइम 60 मिनट रखा गया है। पेपर में पांच सवाल जहां एक एक अंक के है, वहीं 2 व 3 अंक के 2-2 सवाल और पांच अंक का एक सवाल है।
यह है मामला
राजकीय स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर को कंट्रोल करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2015-16 से हर महीने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की मंथली एसेसमेंट परीक्षा ली जानी है। पहली बार परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाली है। परीक्षा के जरिए शिक्षा विभाग यह आंकलन करेगा कि बच्चों की पढ़ाई का स्तर क्या है और शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं। कुल मिलाकर बच्चों के साथ शिक्षक की भी परीक्षा इसके माध्यम से होने वाली है। शिक्षकों में इसको लेकर चिंता है कि बच्चों का रिजल्ट खराब रहा तो इसकी गाज उन पर भी संभव है। रिजल्ट भी विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जाना है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.