चंडीगढ़ : हरियाणा में 4000 से अधिक गेस्ट टीचर्स को दिये गये नोटिस के विरोध में शनिवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान अभिभावकों ने सैकड़ों स्कूलों पर ताले जड़ दिये। अकेले कैथल में ही सौ से अधिक स्कूलों को अभिभावकों ने बंद कर दिया। भिवानी में भी दर्जनों स्कूलों पर ताले जड़ दिये गये। यही आलम अन्य जिलों में भी रहा। इन प्रदर्शनों में स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों ने तो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ही, कई सामाजिक संगठनों ने भी इनमें भाग लिया। विरोध कर रहे विद्यार्थियों में बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल रहीं। इन लोगों ने मांग की प्रदेश की भाजपा सरकार को अध्यापकों की नौकरी बचाये रखने के लिये कोई रास्ता निकालना चाहिये।
हरियाणा के हिसार, पानीपत, कुरुक्षेत्र और कैथल सहित कई इलाकों में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। कैथल के कलायत इलाके में लोगों ने शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के खिलाफ नारे लगाते हुए एक स्कूल पर ताला जड़ दिया। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने चुनाव के दौरान की उन वीडियो को भी दिखाया जिनमें भाजपा की ओर से अध्यापकों को पक्का करने का वादा किया गया है। गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता धर्मबीर कौशिक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने वादे पीछे हट रही है। उन्होंने कहा, ‘हम हरियाणा से आने वाले तीन केंद्रीय मंत्रियों बीरेन्द्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह और जनरल वीके सिंह का घेराव भी करेंगे।’ गौर हो कि विरोध प्रदर्शनों के बीच ही शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा था कि वह इस मसले पर संजीदा हैं और कोई रास्ता निकाला जायेगा। इसके अलावा कैथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित खंड के गांव बालू, चौशाला, कमालपुर, कुराड़ आदि करीब आधा दर्जन स्कूलों में छात्र छात्राओं ने ताला जड़ा। कुराड़, कलायत, बालू, सिणद, मटौर, पिंजुपुरा, कैलरम, कमालपुर आदि गांवों में भी स्कूलों पर ताला जड़ दिया गया। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.