.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 19 May 2015

3000 गेस्ट टीचरों पर मामला, 44 गिरफ्तार, नहीं ली जमानत

करनाल : सीएम के निर्वाचन क्षेत्र से जबरदस्ती खदेड़े गए गेस्ट टीचरों का आंदोलन सोमवार को दूसरे जिलों में भी फैल गया। प्रदेश के कई हिस्सों में रोष मार्च निकालकर सरकार के पुतले फूंके गए। नियमित करने की मांग को लेकर करनाल में 10 दिन से डेरा डाले बैठे गेस्ट टीचरों पर रविवार को बल प्रयोग हुआ था। 
चिंगारी ज्वाला बनेगी : शास्त्री 
पुलिस हिरासत में बंद गेस्ट टीचरों के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि आंदोलन तेज होगा। यह चिंगारी ज्वाला बनेगी। 10 दिन के आंदोलन में गेस्ट टीचरों और सरकार का करीब 30 लाख रुपए खर्च हुआ। 
बिखरी ताकत जुटाने की कोशिश 
पुलिस ने 3000 गेस्ट टीचरों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने, सार्वजनिक स्थान पर बिना परमिशन प्रदर्शन करने, आमजन के रास्ते में अवरोध पैदा करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। 44 को गिरफ्तार भी किया। रोष स्वरूप इन गेस्ट टीचरों ने जमानत लेने से इंकार कर दिया। 1 जून को अगली पेशी होगी। ताकत जुटाने के लिए गेस्ट टीचर अब जिलों में घूमेंगे।                                               db                             

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.