भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 6 मई को घोषित दसवीं कक्षा का परिणाम 41.3 फीसद से बढ़कर 45.8 फीसद हो गया है। परीक्षा परिणामों में बढ़ोत्तरी का कारण बोर्ड प्रशासन द्वारा 13 हजार परीक्षार्थियों के रोके गए रिजल्ट को घोषित करना है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने 6 मई को दसवीं कक्षा का परिणाम 41.3 फीसद तथा बारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 54 फीसद घोषित किया गया था। इस परीक्षा परिणाम में दसवीं कक्षा के लगभग 13,000 परीक्षार्थियों द्वारा फीस जमा न करवाने के कारण परिणाम रोक लिया गया था। इस कारण इन छात्रों को पास प्रतिशतता में शामिल नहीं किया जा सका। शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में शीघ्रता के साथ आरएल (रिजल्ट लेट) के अधिकांश परिणाम को अंतिम रूप दे दिया गया है। दसवीं कक्षा की परीक्षा के इन परीक्षार्थियों का पुन: पास प्रतिशतता का आकलन किया गया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.