करनाल : नौ दिन तक शहर के सेक्टर-12 में शांतिपूर्वक गांधीगिरी से धरना देने उसके बाद 10वें दिन उग्र रूप धारण कर जेल पहुंचे गेस्ट टीचरों ने जेल में फिर से गांधीगिरी अपना ली है। उन्होंने जेल में ही अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को पहले दिन 6 गेस्ट अध्यापक 24 घंटे के अनशन पर बैठे। अनशन पर बैठने वालों में हरियाणा अतििथ अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री, चंद्रहास, प्रीतम, कुलदीप जटौली, रघुदत्त शास्त्री और कृष्ण शामिल थे।
गेस्ट टीचरों का कहना है कि यह अनशन न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने तक जारी रहेगा। रोजाना पांच टीचर अनशन पर बैठेंगे और जेल से ही अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि गेस्ट टीचरों ने पक्का करने की मांग को लेकर करनाल में महापड़ाव डाला हुआ था। दो दिन पूर्व आर-पार की लड़ाई में पुलिस ने लाठीचार्ज कर टीचरों की आवाज दबाने का प्रयास किया था। टीचरों पर भी पुलिस पर पथराव करने का आरोप लगा था। पुलिस ने 44 गेस्ट टीचर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए थे, जबकि 3000 अज्ञात पर केस दर्ज किया था। इन टीचरों को कोर्ट पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.