** सरकारी वकील ने हाईकोर्ट को एचटेट के फर्जी 776 उम्मीदवारों पर कार्रवाई के बारे में दी जानकारी
चंडीगढ़ : जेबीटी भर्ती में एचटेट के फर्जी 776 उम्मीदवारों पर कार्रवाई के बारे में हरियाणा के सरकारी वकील ने मौखिक तौर पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से कहा कि सरकार गेस्ट टीचरों के मामले में उलझी हुई है, लिहाजा जवाब तैयार नहीं हो सका। सरकारी वकील ने कहा कि अभी बाकी छह हजार एचटेट उम्मीदवारों के हस्ताक्षर और अंगूठों के निशान की रिपोर्ट आनी बाकी है। तब तक 776 जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी हो जाने की संभावना है। केवल इन शिक्षकों की जानकारी नहीं देते हुए सरकार मुकम्मल रिपोर्ट देना चाहती है, लिहाजा जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया जाए। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई छह जुलाई तक स्थगित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में करीब आठ हजार जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी कि भर्ती से पहले एचटेट परीक्षा में मौजूदा शिक्षकों में से कई ने खुद परीक्षा नहीं दी। उनके स्थान पर फर्जी उम्मीदवार बैठे। हाईकोर्ट ने अंगूठों के निशान और हस्ताक्षरों के मिलान का आदेश दिया था। आठ हजार में से केवल करीब 1100 के मिलान हो पाए थे और 776 जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ सीधे तौर पर रिपोर्ट आई थी कि उनके स्थान पर एचटेट में कोई और बैठा था। हाईकोर्ट ने इन पर एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट देने को कहा था। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.