** रोहतक में जुटे नव चयनित जेबीटी ने किया आंदोलन का ऐलान
** 9,455 पदों पर हो चुका है चयन, लेकिन नहीं मिला नियुक्ति पत्र
रोहतक : नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे गेस्ट टीचरों के सामने अब पात्र अध्यापक चुनौती खड़ी करेंगे। रविवार को रोहतक में इसका ऐलान कर दिया गया। इनमें 9,455 ऐसे युवा हैं, जिनका जेबीटी पदों पर चयन हो चुका है लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला। रोहतक में प्रदर्शन करने जुटे पात्र अध्यापकों ने भाजपा विधायक मनीष ग्रोवर, डीसी और भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने नारेबाजी की। पात्रों ने सरकार को गेस्ट टीचर से परहेज करने की सलाह भी दी।
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष प्रोमिला ने की। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को प्रदेश सरकार ने भरोसा दिलाया था कि नवचयनित जेबीटी को 77 दिन के अंदर नियुक्ति दे दी जाएगी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। अब नियुक्ति पत्र जारी हुए तो पात्र अध्यापक संघ 31 मई से प्रदेशव्यापी जनआंदोलन शुरू कर देगा। इस दौरान पात्र अध्यापक नवचयनित जेबीटी प्रदेश की जनता के बीच जाकर सभी विधायकों, मंत्रियों, शिक्षामंत्री मुख्यमंत्री से रोजाना ज्ञापन देकर एक जुलाई से ज्वानिंग की बात करते रहेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.