चंडीगढ़ : शिक्षा निदेशालय के बाहर नौकरी बचाने के लिए आंदोलनरत कंप्यूटर लैब सहायकों के भविष्य पर मनोहर सरकार दो दिन में फैसला लेगी। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सहायकों का अनुबंध बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे। सरकार ने अप्रैल महीने में इनका अनुबंध खत्म कर दिया था। बीते दस दिन से 30 सहायक आमरण अनशन कर रहे हैं। इनमें से 14 को गंभीर अवस्था में पंचकूला के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जा चुका है।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने लैब सहायकों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनके प्रतिनिधिमंडल को बुधवार दोहपर बाद आपात बैठक के लिए बुलाया। उन्होंने आधे घंटे तक सचिवालय में अपने कार्यालय में सहायकों की मांगें सुनी। उन्होंने 20 महीने के बकाया वेतन के भुगतान के लिए सहायकों से 10 जून तक का समय मांगा है। साथ ही 2622 सहायकों का अनुबंध बढ़ाने को लेकर दो दिन के भीतर निर्णय लेने का भरोसा दिया। कंप्यूटर लैब सहायक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्योंत ने कहा कि उन्हें शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद मांगें पूरी होने की उम्मीद बंधी है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.