पंचकूला : पिछले 10 दिन से पंचकूला में आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर लैब सहायकों ने रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर के आश्वासन पर अनशन खत्म कर दिया। सीएम ने इन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके 19 महीने के बकाया वेतन का भुगतान जल्दी ही करवा दिया जाएगा। उनकी नौकरी बहाली के संदर्भ में सरकार जल्दी ही नई पोस्टें स्वीकृत करेगी। इन पोस्टों पर होने वाली भर्ती में उन्हें आयु सीमा में छूट और अनुभव का लाभ दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि कंप्यूटर लैब सहायकों के प्रति उनकी सरकार की पूरी सहानुभूति है, लेकिन पिछली सरकार ने पोस्टें स्वीकृत किए बिना ही प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से कंप्यूटर लैब सहायक और कंप्यूटर टीचर लगा दिए गए। इसी वजह से यह परेशानी रही है। लेकिन अब हरियाणा की भाजपा सरकार कंप्यूटर लैब सहायकों के अनुभव का लाभ प्रदेश के बच्चों को दिलाएगी।
इससे पहले इन कंप्यूटर लैब सहायकों से उनके आमरण अनशन स्थल पर जाकर सीएम के ओेएसडी जवाहर यादव ने मुलाकात की। उनकी मांगें सुनने और बातचीत के बाद कुछ बिंदुओं पर सहमति बनाई। इसके बाद इन लैब सहायकों की सीएम मनोहर लाल खट्टर से उनके निवास पर मुलाकात करवाई। यादव ने बताया कि इन लैब सहायकों के बकाया वेतन के करीब 71 करोड़ रुपए हैं। इनमें से 30 करोड़ रुपए की राशि रिलीज की जा चुकी है, जबकि बाकी 41 करोड़ रुपए की राशि भी जल्दी ही संभवत: सोमवार तक जारी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि अपनी मांगों को लेकर 2622 लैब सहायक काफी समय से आंदोलन करते रहे हैं। इनमें से 30 लोग पिछले 10 दिन से पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर आमरण अनशन पर बैठे थे। इनमें से कुछ लोगों की तबियत भी खराब होने लगी थी। इस बीच सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर लैब सहायकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करके इनकी नौकरी और परिवार को बचाने का आग्रह किया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.