हिसार : प्रदेशके लगभग 50 हजार विद्यार्थी बीएड के परिणाम घोषित होने से प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है, जिसके लिए अब 11 दिन ही बचे हैं। इसलिए, इस बार बीएड की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को चिंता है कि यदि तय समय तक परिणाम नहीं आए तो वे आवेदन से वंचित रह जाएंगे।बता दें कि केयू, एमडीयू, भगत फूलसिंह विवि सोनीपत तथा चौ देवीलाल विवि, सिरसा के बीएड परीक्षा के परिणाम घोषित होने हैं। इन विवि में बीएड की लिखित परीक्षा जून में हुई थी, लेकिन प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त तक चलीं। इसी बीच प्रदेश सरकार ने प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए। अभ्यर्थी के पास एमए-बीएड की योग्यता की शर्त रखी गई है। अंतिम तारीख 12 अक्टूबर है। यदि परिणाम नहीं घोषित हुआ तो जिन विद्यार्थियों ने बीएड की परीक्षा दी है, वे आवेदन नहीं कर पाएंगे। केयू और रोहतक विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल परीक्षाएं सितंबर में जाकर खत्म हुईं, इसलिए परिणाम में देर हो रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.