रेवाड़ी : कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में गेस्ट टीचरों को सरप्लस बताया था। अब चीफ सेक्रेट्री ने हाईकोर्ट में एफिडेविट दिया है कि गेस्ट टीचर सरप्लस नहीं हैं। मैं अपने बयान पर कायम हूं, हमारी सरकार इन्हें प्रमोशन के साथ स्कूलों में रखेंगे। मेरी हमदर्दी इनके साथ है। इन बातों का उल्लेख प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने यहां अग्रसेन स्कूल में पत्रकारवार्ता के दौरान किया। शिक्षामंत्री रेवाड़ी में राज्यस्तरीय प्राथमिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। शिक्षामंत्री ने कहा कि जब गेस्ट टीचर कांग्रेस सरकार में हुड्डा के आवास पर आमरण अनशन पर बैठे थे, तब वहां जाकर चेतावनी दी थी कि 24 घंटे में इनका अनशन समाप्त कराया जाए वरना एक शिक्षक के नाते वह भी अनशन पर बैठेंगे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.