राजधानी हरियाणा : सरकारी स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) से पदोन्नत होकर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) बनने वाले करीब 1,100 शिक्षक अभी भी नए स्टेशन के इंतजार में हैं। कभी सॉफ्टवेयर में दिक्कत तो कभी खाली सीट होने की वजह बताते हुए नए स्टेशन की अलॉटमेंट के काम को टाला जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पीजीटी के आठ हजार खाली पद थे। फरवरी में प्रमोशन से इन पदों को भरने का सिलसिला तो शुरू हुआ। आठ हजार पदों में से 4500 पदों पर टीजीटी को पदोन्नत किया जा चुका है। इनकी पहली सूची 26 अप्रैल और दूसरी 17 जून को जारी कर दी गई।
टीजीटी के बाकी पद भी क्योंकि प्रमोशन से ही भरे जाने हैं, इसलिए जो प्रमोशन से रह गए, उन्हें भी परेशानी रही है। इनकी प्रक्रिया तब शुरू होगी जब पहले से प्रमोट हुए टीचर को स्टेशन मिल जाएगा। इधर विभाग के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि दिक्कत इसलिए अा रही है कि क्योंकि टीजीटी के इन शिक्षकों के सब्जेक्ट के खाली पद ही नहीं है। ऐसे में जब खाली पद ही नहीं है तो उन्हें कैसे स्टेशन अलॉट कर दिया जाए। वहीं, शिक्षा निदेशालय के एकेडमिक सेल के असिस्टेंट डायरेक्टर नंद किशोर वर्मा का कहना है कि पोर्टल के व्यस्त होने के कारण पीजीटी पदोन्नति का काम रुका हुआ है। जल्द ही पदोन्नति की सूची तैयार कर दी जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.