.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 1 October 2016

बदनाम सेंटरों पर नहीं होगी ओपन स्कूल की परीक्षा

भिवानी : हरियाणा ओपन स्कूल की ओर से 3 अक्टूबर से आयोजित की जा रही दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के लिए इस बार 80 फीसद पुराने परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है। बोर्ड प्रशासन ने बदनाम सेंटरों की जगह नए स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारी इस बार थानों से नहीं, बल्कि पुलिस लाइन से तैनात किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा जा चुका है। 1उन्होंने कहा कि ओपन स्कूल की (सीटीपी/ एसटीसी/ आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) परीक्षाओं के लिए 91 परीक्षा केंद्रों पर 74 प्रभावी उड़नदस्तों की कड़ी निगरानी में संचालित की जाएगी। इन परीक्षाओं में कुल 85 हजार 149 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने आगे बताया कि दसवीं की परीक्षा 4 से 15 अक्तूबर और बारहवीं की परीक्षा 3 से 21 अक्तूबर तक होंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में दसवीं कक्षा के 48,276 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं।                                                                                     dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.