रेवाड़ी : शिक्षा विभाग में आए दिन किए जा रहे प्रयोग के तहत अब नई रेशनलाइजेशन नीति में बदलाव किया गया है। नई नीति के तहत मास्टर और टीचरों को सप्ताह में 40 पीरियड पढ़ाने होंगे।44 पीरियड के बाद ही दूसरी पोस्ट जारी होगी। इस नीति के तहत जहां करीब दो माह पहले 60 विद्यार्थियों का एक सेक्शन किया जा रहा, वहीं अब 45 विद्यार्थियों का एक सेक्शन बनायाजा रहा है। इसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक डॉ. हरमिंद्र सिंह ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय के सभागार में जिले भर से आए स्कूल मुखियाओं की विशेष बैठक में दी।बैठक में जिले भर के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च और वरिष्ठ माध्यमिकविद्यालय के मुखियाओं ने हिस्सा लिया।
उपनिदेशक ने अध्यापकों को छठी से आठवीं तक तथा लेक्चरर व पीजीटी को 9वीं से 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए बनाई नीति से अवगत कराया।
स्कूल मुखियाओं को इसी के अनुरूप शिक्षण गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
क्या रहेगी नई व्यवस्था में
नई रेशनलाइजेशन नीति के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा तक 1 से 45 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक, दूसरा सेक्शन 46 से 85 विद्यार्थियों का तथा तीसरा सेक्शन 86 से 125, चौथा सेक्शन 126 से 165, 166 से 205 विद्यार्थियों का पांचवा सेक्शन होगा। इसमें लेक्चरर को एक दिन में कम से कम 6 पीरियड और सप्ताह में 36 पीरियड पढ़ाने होंगे। 40 पीरियड के बाद ही दूसरी पोस्ट जारी होगी। इसी प्रकार उसी विषय का पद 77 पीरियड पर सृजित किया जाएगा। छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए एक सेक्शन 45 विद्यार्थियों पर तो दूसरा सेक्शन 46 से 85 विद्यार्थियों का जबकि तीसरा सेक्शन 86 से 120 का होगा, वहीं 121 से 155 विद्यार्थियों में चौथा सेक्शन, पांचवा सेक्शन 156से 190 विद्यार्थियों का होगा। उप निदेशक का इस बारे में तर्क है कि पिछले माह जुलाई तक सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ी है। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.