चंडीगढ़। हरियाणा अध्यापक संघ के प्रधान वजीर सिंह, महासचिव सीएन भारती और अन्य ने शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ सोमवार को यहां बैठक के बाद दावा किया कि रेशनलाइजेशन पर पुनर्विचार करने पर सहमति बनी है।
यहां जारी बयान में वजीर सिंह, सीएन भारती ने कहा कि मांग पत्र पर अगले 15 दिन में कार्रवाई का भरोसा मंत्री ने दिया है। उन्होंने दावा किया कि कोई भी प्राइमरी विद्यालय बंद नहीं होगा। जहां दो या अधिक पद होंगे, वहां एक मुख्य शिक्षक होगा। मुख्य शिक्षक जल्द पदोन्नत होंगे। अब अधिकतम 45 बच्चों को सेक्शन होगा।
प्राइमरी में अनुपात 1:30 ही रहेगा। कोई भी प्राध्यापक कक्षा 6 से 8 तक नहीं पढ़ाएगा। रेशनलाइजेशन के लिए जिला स्तरीय कमेटियां गठित होंगी। उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक, 22 विषयों के प्राध्यापक और अन्य पदोन्नतियां जल्द होंगी। मेवात जिला कैडर के अध्यापकों का अंतरजिला तबादले पर सहमति बनी है। अतिथि/अनुबंधित अध्यापकों को शिक्षा मंत्री ने मामला न्यायालय में लंबित होने का हवाला देकर मंत्री ने स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया।..AU
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.