पंचकूला : सरकारी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान की तहत मिलने वाली वर्दियों से बच्चे वंचित है। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन पंचकूला जिले के किसी भी स्कूल में अभी तक बच्चों को वर्दियां नहीं मिली हैं। बच्चे स्कूल वर्दियां पहन कर तो आ रहे हैं, लेकिन ये वर्दियां पुरानी हो चुकी हैं। उन्हें पुरानी वर्दियों से ही काम चलाना पड़ रहा है।
अब आलम यह है कि क्लास में बच्चे दो रंग की वर्दियां पहन कर बैठ रहे हैं। कुछ की पास वर्दियां फट चुकी हैं और कुछ के पास छोटी हो गई है। ऐसे में बच्चों के पास पुरानी वर्दियां पहले के अलावा कोई और चारा नहीं है। जिले के विभिन्न बच्चों से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें अभी वर्दियां नहीं मिली हैं। हमें भी वर्दियों का इंतजार है। लड़कियों, एससी लडकों और बीपीएल स्टूडेंट्स को वर्दियां दी जाती है। 2013-14 सेशन के लिए बटज पास तो हो चुका है लेकिन अभी तक पैसा खाते में नहीं आया है। वर्दियों के लिए हर वर्ष अलग बजट आता है और पैसा सभी स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के खाते में डाल लिया जाता है।..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.