चंडीगढ़. सोमवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करतीं शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल।
चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सोमवार को यहां शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिलकर अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रधान वजीर सिंह ने मांग की कि रेशनेलाइजेशन को व्यावहारिक बनाया जाए। किसी भी वर्ग में वर्क लोड न बढ़ाया जाए। सभी विषयों के वीकली परियड पहले की भांति रखे जाए। इस पर शिक्षा मंत्री ने रेशनेलाइजेशन की जगह अब एडजेस्टमेंट सिस्टम अपनाया जाएगा। जिससे शिक्षकों व बच्चों को कोई दिक्कत न आए।..dj
बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति
कैथल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का दस सदस्यीय शिष्ठमंडल सोमवार को शिक्षा मन्त्री गीता भुक्कल से उनके कार्यालय मे राज्य प्रधान वजीर सिंह के नेतृत्व मे मिला। 1बैठक में सरकार की तरफ से वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग सुरिना राजन, निदेशक सेकेडरी चंद्रशेखर , निदेशक मौलिक शिक्षा डी राजा, संयुक्त निदेशक गीता भारती थे। इसके अलावा संघ की तरफ से जरनैल सिंह, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह सैनी, जयप्रकाश, महताब मलिक, धर्मेद्र ढांडा, राजेंद्र भाठू, सुमित्र व कृष्णा उपस्थित रहे। 1प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बलबीर सिंह व सुमित्र ने बताया कि रेशनेलाईजेशन करते वक्त अब प्राईमरी की छात्र संख्या में नर्सरी के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। 20 बच्चों के बाद दूसरा अध्यापक दिया जाएगा। सभी प्रथमिक स्कूलों मे मुख्य शिक्षक का पद भी रहेगा मिडल स्कूलों में दूसरा सेक्शन 51 की बजाय 46 छात्रों पर तथा सिनियर सेकेंडरी में भी 61 छात्रों की बजाय 46 छात्रों पर अगला सेक्शन बनाया जाएगा। इससे हजारों पद बचेंगे और अनुबन्धित अध्यापक सरप्लस होने से बच जाएंगे। हाईस्कूल के मुख्याध्यापक व सभी विषयों के प्राध्यापकों की पदोन्नति लिस्ट भी जल्द जारी करने पर सहमती बनी। मिडल हैड की आहरण वितरण शक्तियों व कार्य का पत्र भी जल्दी जारी कर दिया जाएगा। शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग दोबारा से तीन-तीन स्टेशनों की बजाय एक-एक स्टेशन भरवा कर की जाएगी।.. dj
बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति
कैथल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का दस सदस्यीय शिष्ठमंडल सोमवार को शिक्षा मन्त्री गीता भुक्कल से उनके कार्यालय मे राज्य प्रधान वजीर सिंह के नेतृत्व मे मिला। 1बैठक में सरकार की तरफ से वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग सुरिना राजन, निदेशक सेकेडरी चंद्रशेखर , निदेशक मौलिक शिक्षा डी राजा, संयुक्त निदेशक गीता भारती थे। इसके अलावा संघ की तरफ से जरनैल सिंह, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह सैनी, जयप्रकाश, महताब मलिक, धर्मेद्र ढांडा, राजेंद्र भाठू, सुमित्र व कृष्णा उपस्थित रहे। 1प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बलबीर सिंह व सुमित्र ने बताया कि रेशनेलाईजेशन करते वक्त अब प्राईमरी की छात्र संख्या में नर्सरी के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। 20 बच्चों के बाद दूसरा अध्यापक दिया जाएगा। सभी प्रथमिक स्कूलों मे मुख्य शिक्षक का पद भी रहेगा मिडल स्कूलों में दूसरा सेक्शन 51 की बजाय 46 छात्रों पर तथा सिनियर सेकेंडरी में भी 61 छात्रों की बजाय 46 छात्रों पर अगला सेक्शन बनाया जाएगा। इससे हजारों पद बचेंगे और अनुबन्धित अध्यापक सरप्लस होने से बच जाएंगे। हाईस्कूल के मुख्याध्यापक व सभी विषयों के प्राध्यापकों की पदोन्नति लिस्ट भी जल्द जारी करने पर सहमती बनी। मिडल हैड की आहरण वितरण शक्तियों व कार्य का पत्र भी जल्दी जारी कर दिया जाएगा। शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग दोबारा से तीन-तीन स्टेशनों की बजाय एक-एक स्टेशन भरवा कर की जाएगी।.. dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.